x

भारत समेत 55 देशों के 570 ई-कॉमर्स स्टोर्स से हैकर ग्रुप ने चुराया डेटा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

हैकर ग्रुप कीपर ने भारत समेत 55 देशों की करीब 570 ई-कॉमर्स स्टोर्स से डेटा चोरी किया है। बीते 2017 से अबतक इस ग्रुप ने 1,84,000 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड की जानकारी लीक करके उसे डार्क वेबसाइट पर बेचकर लगभग 52.48 करोड़ रुपए कमाए हैं। थ्रेट इंटेलीजेंस फर्म जेमिनी एडवाइजरी के मुताबिक ग्रुप ऑनलाइन स्टोर्स के जानकारी चुरा रहा है। इसमें मुंबई स्थित ऑनलाइन ज्वैलरी स्टोर ejohri.com भी शामिल है।