x

इस देश में 4 बच्चे पैदा करने पर जिंदगीभर के लिए टैक्‍स और लोन माफ!

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Flickr

एक तरफ भारत और चीन में लगातार जनसंख्या बढ़ रही है वहीं दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं, जहां पर जनसंख्या दर घटती जा रही है. ऐसा ही एक देश है हंगरी, जहां जनसंख्या बढ़ाने के लिए रविवार को देश के PM विक्टर ओर्बन ने ऐलान किया कि जो महिला 4 से ज्‍यादा बच्‍चों को जन्‍म देगी, उसे आजीवन इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा. इसके अलावा परिवार को कई तरह की आर्थिक मदद और सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. साथ ही इस देश में फैमिली कार खरीदने के लिए पैसे तक दिए जा रहे हैं.