x

नई किट से 10 हजार नहीं अब 50 रुपये में होगा Hemophilia Test, बचेगी कईयों की जान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हीमोफीलिया में घाव की जगह पर खून का थक्का नहीं बनता, बल्कि खून बहता रहता है। जिससे कई बार व्यक्ति की मौत हो जाती है। इसके टेस्ट के लिए मरीज से 5 से 10 हजार तक वसूले जाते हैं। लेकिन अब ICMR ने 50 रुपये की पहली सस्ती और रैपिड डायग्नोस्टिक किट तैयार कर इसका पेटेंट हासिल किया। जिससे देश में हीमोफीलिया से पीड़ित 1 लाख से ज्यादा लोग 10 मिनट में रिजल्ट पा सकेंगे।