x

HIV पीड़ितों से भेदभाव करने वालों के खिलाफ आया सख्त कानून

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Safeopedia

भारत में HIV-AIDS के मरीजों के साथ भेदभाव करना अब अपराध माना जाएगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से HIV-AIDS अधिनियम, 2017 की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक अगर कोई HIV-AIDS के मरीजों के साथ भेदभाव करता है तो उसे 2 साल की जेल और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। ये 10 सितंबर से पूरे देश में लागू होगा। इस अधिनयिम के लागू हो जाने के बाद HIV-AIDS पीड़ितों को कई अधिकार मिलेंगे, जिससे वो लोग स्वाभिमान के साथ जी सकेंगे।