x

अब दूसरे ग्रहों पर भी बनेगा घर, सीमेंट के साथ स्पेस में प्रयोग सफल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जल्द ही दूसरे ग्रहों पर घर बनाने का सपना होने वाला है। दरअसल नासा के एस्ट्रोनोट्स ने पहली बार स्पेस में सीमेंट में पानी मिलाकर उसे ठोस बनाया है। अपने प्रयोग को नासा ने माइक्रोग्रेविटी इंवेस्टिगेशन ऑफ सीमेंट सॉलिडीफिकेशन प्रोजेक्ट नाम दिया। स्पेस में सीमेंट ठोस हुआ, जिसका मतलब है कि अन्य ग्रहों पर भी निर्माण-कार्य संभव है। शोधकर्ताओं ने ट्राइ कैल्शियम सिलिकेट और पानी को पृथ्वी के बाहर पहली बार आपस में मिलाया था।