x

कंबोडिया में कैसे फंसे 5,000 भारतीय? भूखे-प्यासे घंटों काम, लक्ष्य पूरा न होने पर मिली सजा

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

करीब 5,000 भारतीयों को कंबोडिया में उनकी मर्जी के खिलाफ रोका गया है। इन्हें साइबर अपराध के लिए मजबूर किया जा रहा है। अनुमान है कि इन ठगों ने बीते 6 महीनों में कई भारतीयों से करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की है। इन लोगों को कंबोडिया में नौकरी का लालच देकर भेजा गया, लेकिन सायबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 250 भारतीयों को देश वापस लाया गया है।