x

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने देश में पूल टेस्टिंग को दी मंजूरी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने देश में कोरोना की पूल टेस्टिंग को मंजूरी दे दी है। सवाल है कि पूल टेस्टिंग आखिर क्या होती है? दरसअल, पूल टेस्टिंग में कई लोगों का सैंपल एक ट्यूब में डाला जाता है और उनका एक साथ PCR टेस्ट होता है। अगर पूल टेस्ट पॉजिटिव आता है तो पता लगाया जाता है कि किसमें संक्रमण है। इस प्रक्रिया को पूल डि-कॉन्वोल्यूशन कहा जाता है।