x

15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन लाएगी आईसीएमआर! वैक्सीन के ट्रायल के लिए 12 संस्थान चयनित

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आईसीएमआर की 15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन ला सकती है। आईसीएमआर डीजी बलराम भार्गव ने भारत बायोटेक को पत्र लिखकर वैक्सीन ट्रायल पर तेज से काम करने को कहा। आईसीएमआर ने पहली कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थान चुने। जिनमें से एक ओडिशा का इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड एसयूएम हॉस्पिटल भी है। अन्य संस्थान विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम, नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर, हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर और गोवा में हैं।