x

ईरान में जासूसी के आरोप में एक नागरिक को हुई 6 साल की कैद

Shortpedia

Content Team

ईरान में एक नागरिक को जासूसी करने के आरोप में 6 साल की सज़ा सुनाई गई है. जानकारी के अनुसार ईरान में दोहरी नागरिकता रखने वाले एक ब्रिटिश-ईरानी नागरिक को देश में जासूसी करने के मामले में ये सज़ा दी गई है. ईरान में ऐसे किसी दोहरी नागरिकता वाले व्यक्ति को सज़ा देने का ये पहला मामला है. हालांकि अभी ये जानकारी नहीं है. कि लगाये गए आरोप किस मामले में है. ब्रिटेन के विदेश विभाग ने सोमवार को सुबह कहा कि 'वह फिलहाल सजा की इस खबर की जांच कर रहे हैं.'