छुट्टियों की चाहत में शख्स ने महिला से 37 दिन में की 4 बार शादी, तीन बार दिया तलाक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ताइवान में एक आदमी ने महिला से 37 दिन में 4 बार शादी कर 3 बार तलाक दिया। पहली शादी पर मिली 8 छुट्टियां खत्म हुईं तो उसने पत्नी को तलाक देकर अगले दिन उससे शादी की और छुट्टियां मांग लीं। वह चार बार शादी और तीन बार तलाक के जरिए 32 वैतनिक अवकाश लेने में कामयाब रहा। उसकी पोल खुली तो उसके अतिरिक्त वैतनिक अवकाश नामंजूर कर दिए गए।