x

भारत ने 112 को चुना अपना Single Emergency Helpline Number

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

केंद्र ने आज Emergency Helpline नंबर 112 लॉन्च किया है। Emergency Helpline के रुप में 112 नंबर को सिलेक्ट करने के पीछे 2 कारण हैं। पहला- जब रोटरी टाइप फोन (जिनमें नंबर को घुमाकर फोन डॉयल होता है) हुआ करते थे, जिनमें 112 डॉयल करने में कम रोटेशन की जरूरत होती थी। दूसरा- कई रोटरी फोन में डॉयल लॉक था। फोन के दुरुपयोग को रोकने के लिए इसे नंबर 3 पर फिक्स किया गया था। डॉयल लॉक के बावजूद कोई भी व्यक्ति 112 नंबर को डॉयल कर सकता है।