x

भारत ने कहा- LAC से अपने 10 हजार सैनिक और हथियारों को हटाए चीन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

भारत ने स्पष्ट कहा, 'चीन के भारतीय क्षेत्र के पास LAC के किनारे पर तैनात तोपखाने और टैंक रेजिमेंटों के साथ-साथ 10,000 से अधिक सैनिकों के वहां से हटाने पर ही सीमाओं पर तनाव पूरी तरह से दूर होगा। मेजर जनरल-स्तर पर शुरू होने वाली दोनों पक्षों के बीच बातचीत से पहले एक विश्वास-निर्माण के उपाय के रूप में, भारतीय-चीनी सैनिकों ने गैलवन घाटी क्षेत्र के तीन स्थानों पर विघटन किया है।