x

भारत भेज रहा है मॉरीशस, सेशेल्स, म्यांमार के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Hindustan Times

'नैबरहुड फर्स्ट' की नीति के तहत भारत सरकार पहले ही नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान को कोरोना वैक्सीन भेज चुका है। इस दौरान भारत सरकार ने पड़ोसी देशों की हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया। अब हालिया खबर ये है कि भारत अब मॉरीशस, सेशेल्स, म्यांमार के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन भेज रहा है। ये देश टीकों के अनुदान सहायता के रूप में भारत के प्रारंभिक रोलआउट का हिस्सा हैं।