x

अर्मेनिया को 280 करोड़ की रडार प्रणाली निर्यात करेगा भारत

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

भारत ने रूस-पोलैंड की कंपनियों को पछाड़कर अर्मेनिया के लिए करीब 280 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा तय किया है। जिसके तहत भारत अर्मेनिया के लिए चार SWLR का उत्पादन करेगा। जानकारी के मुताबिक अर्मेनिया के लिए DRDO और BEL संयुक्त रूप से इन रडार का निर्माण और उत्पादन कर रहे हैं। इस रक्षा सौदे को भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।