x

भारतीय सेना ने रिकॉर्ड 40 दिनों में सिंधु नदी पर बनाया 260 फीट लंबा सस्पेंशन पुल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Twitter@ANI

भारतीय सेना ने लेह लद्दाख में दूरदराज के इलाकों से कनेक्टविटी बढाने के लिए सिंधू नदी पर 260 फीट लंबा सस्पेंशन पुल बनाया हैं। 40 दिनों में बना केबल सस्पेंशन पुल आम लोगों के लिए खोल दिया गया हैं। लेह के छोग्लाम्सार गांव में बने 'मैत्री' पुल का उद्घाटन लद्दाखी युद्ध के दिग्गजों ने किया और इसे कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर स्थानीय लोगों को समर्पित किया गया।