x

चीन से ज्यादा मजबूत होगी भारतीय नौसेना, जल्द मिलेंगी 8 एंटी-सबमरीन!

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

GRSE Limited और Indian Navy के बीच 6311.32 करोड़ रुपये की 8 एंटी-सबमरीन ASWSWC के निर्माण के करार पर हस्ताक्षर हुए। करार पर हस्ताक्षर के 42 महीनों में कपंनी को पहली एंटी-सबमरीन Indian Navy को देनी होगी, इसके बाद हर साल 2 एंटी-सबमरीन देनी होगी। 84 महीने में परियोजना पूरी होगी। नौसेना अपने पास 200 जहाज, 500 विमान और 24 हमलावर पनडुब्बियां रखना चाहती है। इसलिए परियोजना बेहद खास है।