x

भारतीय सैनिकों ने फिर दिखाई मानवीयता, 13 याक और चार बछड़ों को चीन को सौंपे

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

चीन भले ही अपनी करतूतों से बाज़ न आए लेकिन भारत हर बार दरियादिली दिखाकर एक नजीर पेश करता है। हालिया तीन चीनी नागरिकों को भारतीय सैनिकों ने खाना खिलाया, कपड़े दिए और रास्ता भी बताया। इसके बाद अब सामने आया है कि मानवीयता दिखाते हुए भारतीय सेना ने सात सितंबर, 2020 को पूर्वी कामेंग, अरुणाचल प्रदेश में एलएलसी पार करके भटककर आए 13 याक और चार बछड़ों को चीन को सौंप दिया।