लंदन में ट्रक से कुचलकर भारतीय छात्रा की मौत, नीति आयोग में कर चुकी थीं काम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पिछले हफ्ते एक भारतीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 33 वर्षीय चेइस्ता कोचर साइकिल से अपने घर जा रही थीं, तभी एक ट्रेक ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके परिवार उनके शव को भारत लाने की कोशिश में लगा हुआ है। कोचर भारत के थिंक-टैंक नीति आयोग में भी काम कर चुकी थीं। वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से व्यवहार विज्ञान में PhD कर रही थीं।