x

पकिस्तान में मिले 2,200 साल पुराने इंडो-ग्रीक काल के सिक्के, धनुष-तलवार बनाने का सामान भी बरामद

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: twitter

पिछले तीन सालो से चल रही खुदाई के बाद पकिस्तान के पेशावर के निकट हयातबाद से कुछ इंडो-ग्रीक काल के सिक्के मिले है जिन्हे लेकर कहा जा रहे है कि ये 2,200 साल पुराने है. इतना ही नहीं पेशावर विश्वविद्यालय पुरातत्वविदों का कहना है कि इंडो ग्रीक अवधि काल के कारखाने का पता चला है जहाँ से तलवार धनुष खंजर आदि बनाने का सामान बरामद हुआ है जो मुख्य रूप से कारखाने में ही पाए जाते है|