x

इजरायल के रक्षामंत्री कोरोना से संक्रमित, इटली के प्रधानमंत्री ने बढ़ाया लॉकडाउन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 47,273 लोगों की मौत हुई और 9,37,783 से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं इजरायल के रक्षामंत्री 71 वर्षीय याकोव लित्जमैन और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने 3 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 13 अप्रैल तक बड़ा दिया है। ब्रिटेन ने मात्र 10 दिनों के रिकार्ड समय में 4000 बेड का इमरजेंसी अस्पताल तैयार किया है।