x

पश्चिमी यरूशलम बनी इजराइल की राजधानी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Zee News - India.com

पिछले काफी लंबे समय से इजराइल और फलीस्तीन के बीच यरुशलम को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ही देश यरुशलम को अपनी राजधानी बता रहे थे लेकिन अब इस विवाद के बीच में कूदते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इजराइल की राजधानी घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री स्कोट मॉरिसन ने सिडनी में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि कई देशों के दूतावास यरुशलम में होने की वजह से ये कदम उठाया गया. हालांकि भविष्य में यरुशलम को फलीस्तीन की राजधानी भी घोषित किया जाएगा.