x

जापानी जल क्षेत्र में तीन दिन से मौजूद चीनी पोत, जापान ने दर्ज कराया विरोध

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीनी तटरक्षक बलों के दो जहाजों के जापानी जल क्षेत्र में प्रवेश करने और लगातार तीसरे दिन वहां से हटने से इनकार करने के बाद जापान ने चीन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। मुख्य कैबिनेट सचिव कत्सुनोबू कातो ने कहा, 'यह दुखद है कि चीनी जहाज अभी भी वहां हैं। जापान चीन से इसका सख्त विरोध करता है और मांग करता है कि चीनी जहाज तत्काल जापानी जल क्षेत्र से निकल जाएं'।