वडोदरा के हरणी झील हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हुई थी 14 लोगों की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
गुजरात में वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई 12 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी परेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है।फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, शाह को हलोल-वडोदरा रोड पर एक वकील से मिलने के दौरान पकड़ा गया। घटना के बाद से शाह फरार चल रहे थे।शाह हरणी झील परियोजना से जुड़ी कोटिया प्रोजेक्ट्स कंपनी के मालिक हैं। पुलिस ने उनको मुख्य आरोपी बनाया है।