व्यक्ति ने सबसे तेज खिलौना कार चलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अब तक आपने बच्चों को खिलौना कार से खेलते देखा होगा, लेकिन पिछले साल इससे एक विश्व रिकॉर्ड बना है। दरअसल, अगस्त, 2023 में जर्मनी के मार्सेल पॉल ने सबसे तेज खिलौना कार चलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 148.454 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह कार चलाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 18 फरवरी को गिनीज बुक ने मार्सेल का एक वीडियो भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।