मौलाना हक्कानी की धमाके में मौत, कृत्रिम टांग में छिपाई आईईडी से ब्लास्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India TV
काबुल के एक मदरसे में हुए आत्मघाती धमाके में तालिबान से जुड़े शीर्ष मौलाना रहीमुल्ला हक्कानी की मौत हुई। हमलावर ने अपनी कृत्रिम टांग में छिपाई आईईडी में धमाका किया। रहीमुल्ला आईएस के खिलाफ सक्रिय था। हत्या की जिम्मादारी आईएस ने ली है। रहीमुल्ला हक्कानी को तालिबान गृह मंत्री और हक्कानी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी का वैचारिक गुरु माना जाता था। रहीमुल्ला सोशल मीडिया पर तालिबान का चेहरा था।