5 युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में मैतई संगठनों ने बुलाया बंद
Shortpedia
Content Team
Image Credit: news18
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच इंफाल में 5 युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में मैतई समुदाय के महिला संगठन मीरा पैबी और अन्य 5 संगठनोंं ने 48 घंटे बंद का आह्वान किया है। यह सोमवार आधी रात से जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवकों को हथियार ले जाने और वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। संगठन उनकी रिहाई की मांग कर रहा है। बंद के दौरान मंगलवार को बाजार बंद रहे और कम वाहन चले।