x

आकाशीय बिजली से 8 सालों में 22,027 मौत, सालाना 2,447 मौतें- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

CROPC के मुताबिक, भारत में आकाशीय बिजली से सालाना 2,447 मौतें होती हैं। पिछले 24 घंटों में UP में बिजली से 17 मौत और 19 लोग घायल हुए। 2010-18 तक 22,027 लोगों की मौत बिजली से हुई। पिछले 3 सालों में बिजली से मरने वालों की संख्या 1,000 बढ़ी। मई 2018 में आंध्र प्रदेश में एक दिन में 41,025 बार बिजली गिरी। जिसमें 14 लोग मरे। 2018 में 3000 से ज्यादा मौत बिजली से हुई।