NASA अगले महीने ISS के लिए लॉन्च करेगा पहला SpaceX रॉकेट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
नासा ने अगले महीने 27 मई को स्पेस-एक्स रॉकेट को ISS भेजने की घोषणा की है। इसमें दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री भी शामिल होंगे। यह रॉकेट अमेरिका द्वारा एक दशक में पहली बार भेजा जाने वाले अंतरिक्ष यान होगा। स्पेस-एक्स ने क्रू ड्रेगन स्पेसक्राफ्ट भी तैयार किया। शाम 4 बजकर 32 मिनट पर उड़ान भरी जाएगी। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन की तरफ से इसकी जानकारी दी गई।