मतदान के दौरान धमतरी में CRPF पर नक्सली हमला, 2 IED मिले
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच धमतरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर एक के बाद एक IED धमाके से हमला किया गया। घटना के समय CRPF की टीम गश्त पर निकली थी। धमाके में बाइक सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बच गए। मौके पर 2 IED होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया है।