जल्द आसमान में उड़ान भरेगी नई एयरलाइन 'फ्लाई91', DGCA ने सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को नई एयरलाइन 'फ्लाई91' को परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, DGCA ने एयरलाइन को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) जारी किया है। यह प्रमाणपत्र किसी एयरलाइन को उड़ानें शुरू करने की अनुमति देता है। DGCA द्वारा जारी AOC से पता चलता है कि फ्लाई91 ने सभी आवश्यक विनियामक और अनुपालन को पूरा कर लिया है और वह सुरक्षित रूप से उड़ानें संचालित कर सकती है।