x

नाइट ऑफ द मर्डर्ड पोएट्स: 1952 में जब 13 यहूदी नागरिकों को दी गई मौत की सजा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

साल 1952 में आज ही के दिन सोवियत संघ के 13 यहूदी नागरिकों को जासूसी के आरोप में मौत की सजा दी गई थी। सजा पाने वाले लोगों में से कई कवि और लेखक भी थे। मौत की सजा देने वाली इस घटना को नाइट ऑफ द मर्डर्ड पोएट्स कहा गया। स्टालिन की मौत के बाद 1955 में एक अदालत ने कहा कि उन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी।