x

बोले NRI आयुक्त, 'पुर्तगाली पासपोर्ट वाले लोगों को CAA से डरने की जरूरत नहीं'

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

गोवा के NRI's के आयुक्त नरेंद्र सवइकर ने CAA को लेकर एक बयान जारी कर स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य में जिन लोगों के पास पुर्तगाल के पासपोर्ट हैं। वे लोग CAA के कानून से प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों को ओसीआई का दर्जा दिया जाएगा। ओसीआई लोगों को भारत में आजीवन रहने और काम करने की अनुमति होती है। इन्हें बार-बार वीजा नहीं लेना पड़ता।