x

ऑनलाइन रहने वालों को NSA डोभाल ने किया अलर्ट, बोले- साइबर क्राइम में 500% तेजी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

NSA अजीत डोभाल ने कहा, 'COVID-19 के बाद डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म्स पर बहुत अधिक निर्भरता होने की वजह से वित्तीय धोखाधड़ी में बहुत वृद्धि देखी गई है। इसके लिए सरकार नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी स्ट्रैटजी-2020 लेकर आ रही है, जो भारत की समृद्धि के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय, लचीला और जीवंत साइबर स्पेस मुहैया कराएगा'। उन्होंने कहा, 'सीमित जागरूकता और साइबर स्वच्छता की वजह से साइबर अपराध में 500 फीसदी की तेजी आई है'।