x

बाबरी फैसले पर ओवैसी ने उठाए सवाल, बोले- क्या जादू से गिर गई थी मस्जिद?

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद पर CBI अदालत के फैसले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आज के दिन को अदालत की तारीख का काला दिन बताया। उन्होंने बीजेपी, शिवसेना, वीएचपी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा, 'क्या मस्जिद जादू से गिर गई थी? क्या जादू से वहां मूर्तियां रखी गई थीं और ताले खुलवाए गए थे? आखिर, किसने मस्जिद तोड़ी'? उन्होंने कहा, 'इस मसले पर इंसाफ नहीं हुआ है'।