जोधपुर टू जैसलमेर: कई सुविधाओं से लैस 'पधारो राजस्थान' डीलक्स एसी ट्रेन सेवा शुरू
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
'पधारो राजस्थान' डीलक्स एसी ट्रेन सेवा शुरू हुई। इससे जैसलमेर और जोधपुर के राजसी महलों के साथ-साथ थार मरूस्थल तक घूमा जा सकेगा। ट्रेन में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। कोरोना के चलते ट्रेन बंद थी। अब एक साल बाद ट्रेन फिर शुरू हुई। 12 फरवरी को कुल 84 यात्रियों ने ट्रेन में सफर किया। एसी फर्स्ट की टिकट की कीमत 28,720 और एसी सेकेंड की कीमत 23,350 है।
