x

पैंगोंग इलाके समेत लद्दाख में बनेंगे 4 नए एयरपोर्ट और 37 हेलीपैड

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत लद्दाख में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। पिछले 15 महीने से लद्दाख के कई इलाकों में उनका अत्याधुनिकीकरण कर रहा है और छोटे-मोटे एयरस्ट्रिप्स को मिलिट्री के जंगी हवाई जहाजों और मिलिट्री साजो-सामान ढोने लायक विमानों को उतारने वाले रनवे में तब्दील कर रहा है। भारत भी पूरे लद्दाख क्षेत्र में 4 नए एयरपोर्ट और 37 हेलीपैड बनाने की योजना पर काम कर रहा है।