x

पोखरण परीक्षण: आज ही के दिन 45 साल पहले हुआ था परमाणु विस्फोट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

आज ही के दिन 45 साल पहले 18 मई 1974 को भारत ने पहला स्वेदशी परमाणु परीक्षण पोखरण में किया। इस मिशन को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने "बुद्धा स्माइल" नाम दिया। राजस्थान के जैसलमेर से 140 किमी. दूर मलका गांव में ये परीक्षण हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक उस दिन अचानक धमाका हुआ तो उनके घरों में कंपन की वजह से दरारें पड़ गईं। तब 12 हजार TNT क्षमता का विस्फोट किया गया था।