x

चीन में फैक्ट्रियां बंद होने पर भारत में बढ़े दवाईयों के दाम

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

चीन में फैले कोरोनावायरस के चलते दवाओं की सप्लाई रुक जाने से भारत में पैरासीटामॉल दवाओं की कीमतें 40% और कई तरह के बैक्टीरिया इंफेक्शन में इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक एजीथ्रोमाइसीन की कीमतें 70% बढ़ीं। भारत अपनी API जरूरतों का करीब 80% तक चीन से आयात करता है। इस हिसाब से अगले महीने तक सप्लाई शुरू नहीं होने पर फार्मा इंडस्ट्री को दवाओं के फॉर्मूलेशन में प्रोडक्ट्स की कमी होगी।