x

दूसरी कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटा रूस, 27 जुलाई से शुरू होगा मानव ट्रायल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

रूस पहली संभावित कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के बाद अब दूसरी कोरोना वैक्सीन बनाने में जुट गया है। साइबेरियन वेक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित रूस की दूसरी संभावित COVID-19 वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण 27 जुलाई से किया जाएगा। बता दें मॉस्को में गेमालेया संस्थान द्वारा विकसित एक वैक्सीन के मानव ट्रायल का प्रारंभिक चरण इसी महीने पूरा हुआ, जो सफल रहा। रूसी वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन के रिजस्ट पर खुशी जताई।