यूक्रेन पर उसी की मिसाइलों से हमला कर रहा रूस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cfr
रूस अब यूक्रेन पर उन मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिन्हें यूक्रेन ने 1990 में सोवियत संघ से अलग होने पर रूस को सौंपा था। असल में 1990 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद यूक्रेन के पास परमाणु हथियारों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खजाना था। यूक्रेन द्वारा बनाई गई केएच-55 सबसोनिक क्रूज मिसाइल का मलबा पिछले दिनों रूसी हमले के बाद ख्मेलनित्स्की इलाके में मिला।
