x

इंसानों के लिए खतरा: चीन के वेट मार्केट्स से वैज्ञानिकों को मिले 18 और वायरस

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Dainik Jagran

चीन, अमेरिका, बेल्जियम और आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने ऐसे जानवरों का पता लगाने का दावा किया है, जिनका चीन में आमतौर पर शिकार किया जाता है या विदेशी भोजन के रूप में खाया जाता है और उनसे वेट मार्केट्स में 18 और खतरनाक वायरस फैले हैं। गौरतलब है कि विज्ञानियों ने 1,725 जंगली जानवरों का विश्लेषण किया। ये जानवर 16 प्रजातियों के थे, जिनके नमूने देशभर से लिए गए थे।