लगभग 400 साल पुराने समुद्री जहाज की खोज शुरू, अरबों रुपये के सोने से भरा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ट्रेजर हंट गेम के बारे में आपने जरूर सुना होगा और कुछ ने तो यह गेम खेला भी होगा। इसके अलावा कई फिल्में भी ट्रेजर हंट यानि खजाने की खोज पर आधारित हैं। अब इससे जुड़ा एक असल मामला सामने आया है। दरअसल, ब्रिटेन की एक कंपनी लगभग 383 साल पहले कॉर्नवाल के तट पर डूबे अंग्रेजों के एक समुद्री जहाज को ढूंढने का प्रयास कर रही है, जिसमें 421 अरब रुपये का सोना होने की संभावना है।