x

दक्षिण चीन सागर में चीनी नाकेबंदी, फिलीपीन ने दिखाई हिम्मत, दो रसद नौकाएं भेजीं, बढ़ा तनाव

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: dailysabah

चीनी नाकेबंदी के बीच फिलीपीन ने दक्षिण चीन सागर में शाओल में दो रसद नौकाएं भेजी। यहां तैनात फिलीपीन के मरीन गार्ड्स को रसद पहुंचाई जा रही है। इससे पहले मंगलवार को चीनी तटरक्षकों ने वाटर कैनन चलाकर फिलीपीन की तीन नौकाएं रोकी थीं। फिलीपीन के रक्षामंत्री डेल्फिन लॉरेंजाना ने बताया कि ये 2 यात्री नौकाएं लकड़ी की हैं और बिना नौसैनिकों या कोस्टगार्ड की मदद के भेजी गई हैं।