x

अफगान राष्ट्रपति के विशेष दूत की संक्रमण से मौत, तुर्की में चल रहा था इलाज

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

आर्थिक विकास और गरीबी पर अफगान राष्ट्रपति के विशेष दूत, यूसुफ गजंफर की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। राष्ट्रपति अशरफ गनी के रणनीतिक संबंध सलाहकार शाहजैन मुर्तजवी के मुताबिक विशेष दूत का तुर्की में इलाज चल रहा था। बता दें काबुल में प्रेसिडेंशियल पैलेस ने अप्रैल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए। अफगानिस्तान में अबतक संक्रमण के 32,000 मामले हुए। जबकि 819 लोगों की मौत हुई है।