हासन के हसनंबा मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, 20 घायल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कर्नाटक के हासन में स्थित हसनंबा मंदिर में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां मंदिर में करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आकर 20 लोग घायल हुए हैं। हासन जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने बताया कि दोपहर करीब 1ः30 बजे बिजली का तार टूटने से लोगों को झटका लगा था, जिससे वे घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।