चीन में निभाई जाती है अजीबोगरीब परंपरा, गर्भवती पत्नी को उठाकर अंगारों पर चलता है पति
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कई देशों में लोग ऐसे रीति-रिवाजों का पालन करते हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है। कहीं पर अच्छी बारिश के लिए अनोखी परंपराएं निभाई जाती हैं, तो कहीं पर माता-पिता बनने वाले जोड़ियों को लेकर भी अजीबोगरीब परंपराएं हैं। इसी तरह चीन में ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली परंपरा का पालन किया जाता है, जिसमें पति अपनी गर्भवती पत्नी को उठाकर जलते अंगारों पर चलते हैं।