x

NCERT की किताबों में पढ़ाया जा रहा मुगलों का 'आधारहीन' इतिहास? विभाग के पास नहीं जवाब

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

NCERT की 12वीं के इतिहास की किताब इंडियन हिस्ट्री पार्ट-टू के पेज 234 में लिखा गया है कि युद्ध के दौरान मंदिरों को ढहा दिया गया था बाद में शाहजहां और औरंगजेब ने इन मंदिरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी किया था. RTI में पूछा गया कि NCERT बताए कि औरंगजेब और शाहजहां ने कितने मंदिर दोबारा बनवाए? जवाब में NCERT ने कहा कि उसके पास इसकी जानकारी नहीं है.