x

40 साल बाद सक्रिय हुए फिलीपींस के ताल ज्वालामुखी के पास इस जोड़े ने रचाई शादी

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

फिलीपींस का ताल ज्वालामुखी 40 साल बाद सक्रिय हुआ है। ज्वालामुखी के आस पास करीब 15 किलोमीटर तक धुंए के गुब्बार फैल चुके है। खतरे को देखते हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। लेकिन यहां के एक कपल चिनो और काट वाफ्लोर ने खराब मौसम में इस ज्वालामुखी से मात्र 10 किलोमीटर दूर शादी की। ज्वालामुखी की राख इनके कपड़ो पर भी आ गिरी।