x

केन्या में आखिरी सफेद नर गैंडे की मौत।

Shortpedia

Content Team
Image Credit: twasul.info

नैरोबी से ढाई सौ किलोमीटर दूर ओल पेजेता कंसवेरेंसी में दो मादाओं के साथ रह रहे दुनिया के आखरी सफेद नर गैंडे सूडान कि 45 वर्ष की उम्र में मौत हो गई है।अब केवल दो मादाएं ही बची है।सूडान पिछले काफी समय से टांग में इंफेक्शन के चलते बीमार थे और उनका कंसवेरेंसी अनेक तरह की एंटीबॉयोटिक्स से इलाज चल रहा था। अफ्रीका में नर गेंडों की भरमार थी लेकिन शिकार के कारण ये लुप्त होते चले गये।