व्यक्ति को है अजीब बीमारी, शैतान जैसे दिखाई देते हैं लोगों के चेहरे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अगर आप एक दिन उठें और आपको लोगों के कान, नाक और मुंह पीछे की ओर फैले हुए और अजीब नजर आएं तो आप क्या करेंगे? यह बेहद फिल्मी और काल्पनिक लगता है। हालांकि, एक शख्स के साथ ऐसा असल में होने लगा है। अमेरिका के राज्य टेनेसी के एक व्यक्ति को प्रोसोपोमेटामोर्फोप्सिया (PMO) नामक बीमारी है। यह एक दुर्लभ दिमाग की बीमारी है, जिसमें लोगों के चेहरे अजीबो-गरीब और बिगड़े हुए दिखाई देते हैं।